‘एली’ के साथ संवेदना की सीख: सनबीम सनसिटी में PETA इंडिया का अनोखा अभियान

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
3 Min Read

वाराणसी. सनबीम सनसिटी स्कूल, गुरुवार को छात्रों को एक अनोखा अनुभव मिला जब एली नाम की एकदम असली दिखने वाली रोबोटिक हधिनी ने स्कूल का दौरा किया. अभिनेत्री दीया मिर्जा की आवाज में बात करने वाली एली, पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स, इंडिया (PETA इंडिया) द्वारा वाराणसी में शुरू किए गए जागरूकता कार्यक्रम की मुख्य आकर्षक हैं. एली ने अपनी आँखें झपकाकर और कान फड़फड़ाकर एक असली हाथी जैसी हरकतें कर हज़ारों स्थानीय छात्रों का मन मोह लिया. एली ने बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार एक कहानी सुनाई कि कैसे उसे बचपन में अपनी माँ से ज़बरदस्ती अलग कर दिया गया, फिर एक अभयारण्य में सुखद जीवन मिला। एक सर्कस में उसे किस तरह दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा, और अंत में कैसे उसे बचाकर लाया गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स की असिस्टेंट डायरेक्टर प्रतिमा गुप्ता ने कहा- “एली का यहाँ आना हमारे छात्रों के लिए एक वास्तव में ज्ञानवर्धक अनुभव रहा. असली हाथी जैसी दिखने वाली ऐली एक महत्वपूर्ण संदेश वह लेकर आई, उससे छात्र बेहद प्रभावित हुए. एली और PETA इंडिया के प्रयासों के लिए धन्यवाद। एली के माध्यम से छात्रों ने समझा कि हाथियों की सही जगह सम्मान जैसे मूल्यों पर सार्थक संवाद की शुरुआत की है.” जंगल है, बंदी बनाकर नहीं रखा जाना चाहिए.

 

इस अवसर पर PETA इंडिया की प्राइमरी एजुकेशन मैनेजर, मीनाक्षी नारंग ने कहा-“रोबोटिक हथिनी एली बच्चों को यह समझाने में मदद करती है कि पशु भी इंसानों की तरह दर्द डर, खुशी और प्रेम महसूस करते हैंऔर वे भी शांति से जीने के हकदार हैं. PETA इंडिया परिवारों को ऐसे क्रियाकलापों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है, जिनमें हाथियों या अन्य संवेदनशील जीवों का शोषण न हो. जब हम पशुओं की भावनाओं को समझते और उनका सम्मान करते हैं, तो हम सभी जीवों के लिए एक अधिक सहानुभूतिपूर्ण और शांतिपूर्ण दुनिया की ओर कदम बढ़ाते हैं.”

 

उन्होने बताया कि मई 2023 से अब तक, एली पूरे भारत के विभिन्न प्राइवेट, इंटरनेशनल और सरकारी स्कूलों में 2,20,000 से अधिक बच्चों तक पहुँच चुकी है. वह यह संदेश पहुँचा रही है कि हाथियों का उपयोग सर्कस, सवारी या किसी भी प्रकार के क्रूर आयोजनों में नहीं किया जाना चाहिए. अब एली वाराणसी के सनबीम भगवानपुर, इंदिरानगर, क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल, आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, मिलने जा रही है. सनबीम लहरतारा, लिटिल मिलेनियम, सनबीम वरुणा और सनबीम सारनाथ के हज़ारों छात्रों से रूबरू होगी.

 

Share This Article
Leave a comment