वाराणसी. वाराणसी के प्रशासनिक ढांचे में एक बड़ा फेरबदल हुआ है. शासन स्तर से हुए 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले में वाराणसी के कई प्रमुख पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जबकि कुछ मौजूदा अधिकारियों का स्थानांतरण अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के लिए कर दिया गया है.
CDO हिमांशु नागपाल होंगे नगर आयुक्त
वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पद पर कार्यरत रहे आईएएस अधिकारी हिमांशु नागपाल अब वाराणसी के नए नगर आयुक्त (Municipal Commissioner) होंगे. उन्होंने नगर आयुक्त के पद पर रहे अक्षत वर्मा का स्थान लिया है, जिनका तबादला विशेष सचिव नियोजन विभाग के पद पर किया गया है.
यह फेरबदल नगरीय विकास और शासन-प्रशासन की गति को नई दिशा देने के उद्देश्य से किया गया है. आईएएस हिमांशु नागपाल को नगर निगम के कार्यों, जैसे स्वच्छता, शहरी बुनियादी ढांचे के विकास और नागरिक सेवाओं को सुदृढ़ करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वीडीए में नई उपाध्यक्ष की नियुक्ति
वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के उपाध्यक्ष के पद पर भी बदलाव किया गया है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे पुलकित गर्ग का स्थानांतरण चित्रकूट के जिलाधिकारी के रूप में किया गया है. उनके स्थान पर पूर्ण वोहरा को वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वोहरा अब वाराणसी शहर के मास्टर प्लान, अनधिकृत निर्माणों पर कार्रवाई और सुनियोजित विकास परियोजनाओं को गति देने का कार्य संभालेंगे.
नए सीडीओ और अन्य महत्वपूर्ण स्थानांतरण
प्रशासनिक फेरबदल की इसी कड़ी में, वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) का पद भी बदला गया है. हिमांशु नागपाल के नगर आयुक्त बनने के बाद, आईएएस अधिकारी प्रखर सिंह को वाराणसी का नया सीडीओ बनाया गया है. वह ग्रामीण विकास की योजनाओं और जिलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करने का महत्वपूर्ण कार्य देखेंगे.
इसके अतिरिक्त, वाराणसी में एडीएम वित्त व राजस्व के पद पर तैनात रहीं आईएएस अधिकारी वन्दिता श्रीवास्तव का स्थानांतरण कुशीनगर के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पद पर किया गया है.
यह व्यापक प्रशासनिक बदलाव राज्य सरकार की नीतियों के अनुरूप माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य विभिन्न विभागों में तालमेल और दक्षता बढ़ाना है. नए अधिकारियों के आने से वाराणसी में विकास कार्यों और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित होने की उम्मीद है.
