महा घोटालेबाज अदानी और मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर विशाल और जोरदार प्रदर्शन

Uttam Savera News
6 Min Read

महा घोटालेबाज अदानी और मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर विशाल और जोरदार प्रदर्शन
——————————————
देश के चौकीदार बताएं कि आम जनता का पैसा सुरक्षित है कि नहीं
——————————————
उच्च सदन में बहस से भाग रहे सरकार बताए कि अदानी घोटाले में उन का क्या रोल है
——————————————-
जे.पी.सी. का गठन कर महाघोटाले की जांच की जाए-आप
——————————————
वाराणसी | देश के सबसे बड़े घोटाले अडानी घोटाले पर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए घोटाले की जांच के लिए मांग की और कहा कि यह अब तक का देश का सबसे बड़ा घोटाला है जिसमें लाखों-करोड़ों निवेशकों का पैसा डूब गया और बैंको और LIC जैसे संस्थाओं पर भी बुरा असर पड़ा है। देश के सबसे बड़े आर्थिक घोटाले के खिलाफ सरकार और प्रधानमंत्री का मौन रहना इस ओर इशारा करता है कि कहीं न कहीं इस घोटाले में सरकार को पूर्व जानकारी थी।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी के आह्वान पर प्रदेश के सभी मंडलों में आज प्रदर्शन किया गया इसी के तहत बनारस के वाराणसी मंडल में भी काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन तिवारी जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के विशाल समूह ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया ।

प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए, पवन तिवारी जी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बताएं कि देश के आम जनता का पैसा बैंक को और LIC जैसे संस्था में सुरक्षित है ना ? लेकिन जिस प्रकार से सरकार संसद में बहस से भाग रही है उससे प्रतीत होता है कि मोदी के अभिन्न मित्र अदानी को बचाने में मोदी जी और उनका पूरा मंत्रिमंडल और सरकारी संस्थाएं लगी हुई है अब ईडी कहां है?

ईडी इस घोटाले को संज्ञान में लेकर जांच क्यों नहीं कर रहा है ? गौतम अडानी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है ? इतना बड़ा घोटाला सामने आया है और सरकारी जेबी संस्था ईडी का मौन रहना और सरकार का इस मुद्दे पर बहस से भागना इशारा करता है कि कहीं ना कहीं दाल में काला है।
प्रदर्शन में मौजूद पूर्वांचल प्रांतीय प्रभारी अभिनव राय जी ने कहा कि गौतम अडानी के शेयर ओवर वैल्यू होना और जो गौतम अदानी 37 हजार करोड़ का मालिक था, अचानक विश्व का दूसरे नंबर का धनी व्यक्ति हो गया उसकी संपत्ति 22 लाख करोड़ तक हो गई। इतना बड़ा परिवर्तन और सारे बड़े सरकारी ठीके गौतम अडानी को मिल जाना इशारा करता है कि सरकार ने जानबूझकर अदानी जैसे व्यापारी के साथ मिलकर देश के जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है और आज जिन लोगों ने अडानी के शेयर में पैसा लगाया था उनका पैसा डूब रहा है और बैंकों और एलआईसी जैसे संस्थाओं में भी पैसा सुरक्षित नहीं रह गया है ।

यह देश के लिए बहुत दुर्भाग्य की बात है और इस लुटेरी सरकार ने एक बड़े लुटेरे अडानी के साथ मिलकर देश की गाढ़ी कमाई को जिस प्रकार से लूटने का काम किया है उसको आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और जब तक सरकार इस पर बहस नहीं कराती सदन में और इसकी जांच नहीं कराती तब तक आम आदमी पार्टी चैन से नहीं बैठेगी।
प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल जी और महानगर अध्यक्ष अखिलेश पांडेय जी ने मोदी सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठाते हुए कहा कि जब देश भीषण बेरोजगारी और महंगाई जैसे दौर से गुजर रहा हैं तो इस दौरान अडानी के महाघोटाले का पर्दाफाश होना और सरकार का अडानी के पक्ष में अभियान चलाना कि अडानी को बेवजह बदनाम किया जा रहा हैं । इससे साफ पता चलता हैं कि आमजन से मोदी जी का कोई सरोकार नहीं हैं बल्कि पूंजीवाद व्यवस्था को बढ़ावा दिया जा रहा हैं।।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस से नोकझोंक में सोनभद्र के महासचिव श्रवण कुमार को चोट आई है उन्हें पुलिस भेलूपुरा हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के लिए गई वहां से बी एच यू के लिए रिफर कर दिया गया है

आज के प्रदर्शन में इसके अतिरिक्त मुख्य रूप से सर्वश्री मनोज गुप्ता(महासचिव काशी प्रान्त),कैलाश पटेल(वरिष्ठ उपाध्यक्ष काशीप्रान्त, घनश्याम पांडेय, देवकांत बर्मा, अनुराग अग्रवाल ,पल्लवी वर्मा, गुलाब सिंह राठौर, रेखा जायसवाल, अरविंद पटेल, ओम प्रकाश पटेल, अभिषेक सिंह, शारदा टंडन, मनीष गुप्ता, डॉ अहिल्या, रामजी सिंह, रामेश्वर पटेल, माया शंकर पटेल,अमर सिंह पटेल, रेखा जायसवाल, शारदा टंडन, अनुराग अग्रवाल,विनोद वर्मा,कमला प्रसाद, दिनेश यादव, अनुराग सिंह, रोहित मौर्य, रवि मौर्या, प्रवेश वर्मा, अब्दुल रकीब, कन्हैया मिश्रा, एजाज अहमद, मनीष गुप्ता, सत्य प्रकाश राम, राकेश पांडे, अर्पित गिरी, विवेक गुप्ता, मनीष कसौधन, रोशन बरनवाल, अनीता यादव, संतोष कुमार चौबे, अशोक यादव, श्रीधर दुबे, केशव, सूर्य नारायण, मोहम्मद आसिफ खान, अनुभव राय,मो आकिब खां, रमेश कुमार कनौजिया, राहुल द्विवेदी, मोहिनी महेंद्रु, सौरव यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, अखिलेश पांडे,बिन्दु वर्मा…..
आदि लोग उपस्थित थें।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

Exit mobile version