प्रयागराज-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मिर्जामुरा थाना क्षेत्र के कटका इलाके में एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रहे ट्रक चालक और खलासी को रौंदते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस दुर्घटना में कार सवार पिता-पुत्र सहित कुल चार लोगों की मौत हो गई।
यह हादसा कछवां थाना क्षेत्र के कटका हाईवे स्थित भारत पेट्रोलियम के समीप हुआ। प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही स्विफ्ट कार घने कोहरे के कारण अनियंत्रित हो गई। कार ने पहले सड़क पार कर रहे ट्रक चालक और खलासी को कुचला, फिर सीधे सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में कार सवार पिता श्यामकृष्ण यादव और पुत्र अनुराग यादव की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक की भी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल खलासी को भदोही मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत ट्रक चालक और खलासी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
दुर्घटना के बाद सड़क पर शव बिखरे देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। कार बुरी तरह से ट्रक में फंसी हुई थी, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने मौके से तीन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अस्पताल ले जाते समय चौथे मृतक खलासी की भी मौत की पुष्टि की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
