मिर्जामुराद नेशनल हाइव पर सड़क हादसा, दो युवक की मौत

Aman Pandey
Aman Pandey
1 Min Read

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-19 पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार, तीनों युवक बाइक पर वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रहे थे। रूपापुर के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए नेशनल हाईवे-19 पर जाम लग गया। पुलिस ने यातायात को नियंत्रित कर स्थिति सामान्य की।

Share This Article
Leave a comment