मिर्जामुराद थाना क्षेत्र से युवती लापता

Aman Pandey
Aman Pandey
1 Min Read

वाराणसी:  मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी 17 वर्षीय किशोरी पिछले चार दिनों से लापता है। परिजनों के अनुसार किशोरी चार दिन पूर्व घर से सब्जी लेने की बात कहकर निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटी। काफी देर इंतजार के बाद जब परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की, तो किसी को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

किशोरी के पिता ने बताया कि उन्होंने रिश्तेदारों, पड़ोसियों और आसपास के गांवों में हर संभव तलाश की, लेकिन बेटी का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। लगातार प्रयास के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो पिता ने मिर्जामुराद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

 

पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सर्विलांस और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी जांच की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही किशोरी को बरामद करने का आश्वासन दिया है।

घटना के बाद से परिवार में रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

Share This Article
Leave a comment