वाराणसी : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अमीनी गांव में रविवार सुबह एक नवजात शिशु का शव तालाब के पास एक गड्ढे में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों ने तालाब के पास बने एक छोटे से गड्ढे में नवजात का शव देखा। उन्होंने तत्काल 112 नंबर और मिर्जा मुराद थाने को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही करदाना चौकी प्रभारी अजीत कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिर्जा मुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडे ने बताया कि शिशु का शव लगभग 3 से 4 दिन पुराना लग रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शव किसका है और उसे यहां किसने फेंका।
शव मिलने की खबर फैलते ही अमीनी गांव के ग्राम सभा प्रधान अनिल सोनकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी चिंता देखी जा रही है।
