कबीरचौरा में किया गया संगीतिक संध्या का आयोजन

Uttam Savera News
Uttam Savera News
1 Min Read

वाराणसी |  नवरात्रि के शुभ अवसर पर नादश्री संगीत संस्थान द्वारा संगीतिक संध्या का आयोजन कलाकारों के मोहल्ले – कबीर चौरा में किया गया ।

कार्यक्रम में सबसे पहले संस्था के छात्रों – काव्या और वैष्णवी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया, जिसमे हारमोनियम पर संगत मीना मिश्रा एवं तबले पर संगत आलोक मिश्र ने किया ।
इसके पश्चात श्री ओम सहाय ने एकल सारंगी वादन से सबका आशीर्वाद प्राप्त किया । इनके साथ भवेश मालवीय ने कुशल संगत प्रदान की ।

कार्यक्रम के अंत में हैदराबाद से वाराणसी पधारे अतिथि कलाकार पं० रामप्रपन्न भट्टाचार्य ने अदभुत सितार वादन से अपने घराने की बारीकियां कलाकारों तक पहुंचाई। इनके साथ श्री देव नारायण मिश्र ने तबले पर संगत किया ।

कार्यक्रम में घराने के वरिष्ठ तबला वादक और गुरु पं० पूरण महाराज जी मुख्य अतिथि रहे । साथ में घराने के अन्य वरिष्ठ कला साधक – पं० कामेश्वर नाथ मिश्र, पं० कन्हैयालाल मिश्र, डा० गंगा सहाय पांडेय, पं० त्रिलोकीनाथ मिश्र, पं० पंकज मिश्र एवं अन्य कई कलाकार उपस्थित थे ।

धन्यवाद ज्ञापन संस्थान की संचालिका श्रीमती मीना मिश्रा जी ने दिया ।

Share this Article
Leave a comment