काशी में मीडिया से रूबरू हुए, नवागत पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन।

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

काशी में मीडिया से रूबरू हुए, नवागत पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन।
वाराणसी की ट्रैफिक व्यवस्था की जटिलता को देखते हुए मेरी प्राथमिकता यही रहेगी कि मैं पहले ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चला सकूं
वाराणसी।
जिले के नवागत और दूसरे कमिश्नर 1995 बैच के आईपीएस अफसर अशोक मुथा जैन ने एक दिसंबर गुरुवार को अपना चार्ज होल्ड कर लिया. उन्हे सर्किट हाउस में सलामी दी गई जिसके बाद वह कैंप कार्यालय पहुंचे और अपने साथियों से बातचीत कर जिले का हाल जाना.

उसके बाद दोपहर 1 बजे मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा की हम जनता के बीच रहने वाले लोग है इसलिए संयम बनाना बहुत जरूरी है अब पुलिस आपको संयमित दिखेगी । शहर में लग रहे जाम के सवाल पर कहा की क्राउड मैनेजमेंट के लिए व्यवस्थाएं बनी हुई है. जब हम बनारस के एसपी सिटी थे तब भी वर्ष 1999 में क्राउड मैनेजमेंट करते थे और आज भी कर रहे है. पहले की अपेक्षा यात्री, श्रद्धालु और व्यापारियों का आना जाना बढ़ा है. यह एक सतत प्रक्रिया है जिस पर हमें निरंतर कार्य करना होगा ।

नशे के कारोबार पर चोट करने के सवाल पर नवागत सीपी मुथा अशोक जैन ने कहा की मैं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से आया हूं तो नशे के कारोबार की विकरालता से परिचित हूं. उन्होंने कहा नशा परिवारों को खोखला कर रहा है. मेरा नारकोटिक्स में पांच साल का अनुभव है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का लखनऊ में दफ्तर भी है, उनके साथ भी मिलकर मैं नशे के कारोबार से जुड़े अपराधियों पर चोट करने का प्रयास करूंगा ।

साथ ही घाट पर होने वाले अपराध पर कहा की यह समस्या पुरानी है. चूंकि गालियां होने से पुलिस गश्त या अपराध के उस टाइम पर पुलिस नहीं पहुंच पाती, इसके लिए मैं टीम से बैठकर निर्णय लूंगा की बेहतर क्या किया जा सकता है ।

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment