विद्यापीठ में NSUI कार्यकर्ताओं किया विरोध प्रदर्शन

Aman Pandey
Aman Pandey
1 Min Read

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शुक्रवार को NSUI कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन NSUI के जिला उपाध्यक्ष सचिन और विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष संदीप पाल कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया।

 

प्रदर्शनकारी मल्हदहिया चौराहे की ओर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें विद्यापीठ के गेट के अंदर ही रोक दिया। इस दौरान डीसीपी काशी जोन गौरव बासवाल और एसीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

 

NSUI के जिला उपाध्यक्ष सचिन और विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष संदीप पाल कुमार को पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार किया था। NSUI कार्यकर्ताओं ने इस गिरफ्तारी को गलत बताते हुए विरोध जताया।

 

NSUI के इकाई अध्यक्ष गौतम शर्मा ने बताया कि दोनों छात्र नेताओं को पुलिस ने गलत तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि वे दो दिनों से जेल में हैं और उन्हें रिहा नहीं किया जा रहा है। NSUI ने सरकार से उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है।

Share This Article
Leave a comment