हास्टल की मांग को लेकर, नर्सिंग छात्रों द्वारा दिया जा रहा है धरना :- काशी हिंदू विश्वविद्यालय

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

हास्टल की मांग को लेकर – काशी हिंदू विश्वविद्यालय, नर्सिंग महाविद्यालय के गेट पर नर्सिंग छात्रों द्वारा किया जा रहा धरना पांचवें दिन शक्रवार को भी जारी रहा।

वाराणसी। स्टाइपेंड और हास्टल की मांग को लेकर  काशी हिंदू विश्वविद्यालय नर्सिंग महाविद्यालय के गेट पर नर्सिंग छात्रों द्वारा किया जा रहा धरना पांचवें दिन यानी शक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान बीएससी चतुर्थ वर्ष के छात्र ने बताया की हम नर्सिंग के छात्र-छात्राएं पाच दिनों से स्टाइपेंड हॉस्टल की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं।

 गुरुवार को छात्रों की एक कमेटी कुलपति के पास लेटर लेकर गई थी। इस दौरान  रेक्टर से मुलाक़ात हुई थी।  रेक्टर ने लिखित मे निवारण देने का आश्वाशन दिया था। लेकिन अब तक इस संदर्भ में कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। जब तक हमे कोई आश्वासन नही मिल जाता हम अपने शांतिपूर्ण धरने को जारी रखेंगे।

छात्रों का कहना है कि हम यह धरना सिर्फ अभी के लिए नहीं है यह धरना भविष्य के लिए भी कर रहे हैं ताकि हमारे बाद आने वाले छात्र-छात्राओं को इन समस्याओं से रूबरू ना होना पड़े। छात्रों का कहना है कि बीएचयू प्रशासन द्वारा हमें रोज नोटिस भेजा जा रहा है तथा हमारी बातों को अनसुना कर यहां से धरना समाप्त करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

छात्र-छात्राओं का कहना है कि अगर हम लोगों की बातों को नहीं माना जाएगा तो हम लोग बड़े आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी बीएचयू प्रशासन की होगी। अब आप सोच सकते हैं कि अगर 5 दिनों से धरना यह चल रहा है तो अस्पताल में मरीजों को इलाज के रूप में कौन संभाल रहा होगा तो कहीं ना कहीं कुछ खामियाजा मरीजों को भी भुगतना पड़ेगा

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment