वाराणसी मुख्यालय, अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के शुभ अवसर, 300 एन.सी. सी. एस.डी. / एसडब्लू कैडेटों ने भाग लिया।

Uttam Savera News
Uttam Savera News
1 Min Read

अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के शुभ अवसर पर आज दिनांक 21 जून 2024 को एन. सी.सी. ग्रुप मुख्यालय वाराणसी ”अ” के द्वारा रविदास घाट, वाराणसी में योग शिविर का आयोजन प्रातः 06:00 पर किया गया

जिसका नेतृत्व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ग्रुप कमाण्डर ब्रिंगेडियर कुलबीर सिंह ने कियाजिसका आयोजन 7 नेवल युनिट के कमान अधिकारी ले. कमाण्डर राहुल मिश्र द्वारा किया गया

जिसमें सभी बटालियन के कमोन अधिकारीं, पी. आई. स्टाफ, कर्मचारी एवं 300 एन.सी. सी. एस.डी. / एसडब्लू कैडेटों ने भाग लिया।

योग शिविर में योग से स्वास्थ पर होने वाले प्रभाव और योग द्वारा काया को दुरूस्त रखने केबारे में बताया गया जिसमें प्रमुख योग सुक्ष्म योग, सूर्य नमस्कार वृक्षासन, ताडासन, हस्तपादासन,कपालभारती, अनुलोम-विलोम, मकरासन आदि योग किया गया एवं इसके प्रभाव के बारे में भी बताया गया।

एन.सी.सी. के सभी कैंडेट कर्मचारी एवं अधिकारीयों ने इसे अपने नित्य दिनचर्या में शामिलकरने एवं इसे जन-जन तक पहुचॉने का प्रण लिया।

Share this Article
Leave a comment