वाराणसी। काशीराज डॉक्टर विभूतिनारायण सिंह की 96 वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जयंती महोत्सव की शुरुआत पंचगंगा घाट स्थित पंचगंगा माता के भव्य श्रृंगार आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ । प्रातः पंचगंगा माता के महंत मुन्ना गुरु एवं मयंक पांडे ने माता का शृंगार करने के पश्चात पूजन आरती एवं प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक चक्रवर्ती विजय नावड़ उपस्थित थे। तत्पश्चात वनिता पब्लिक स्कूल में गीता ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें
प्रथम नमन नागर, द्वितीय अनुराग चौबे, तृतीय वृत्तांत चतुर्वेदी, चतुर्थ ऐश्वर्या यादव, पंचम अथर्व धर्माधिकारी
विशेष पुरस्कार हर्षित जायसवाल
व शौर्य अग्रवाल । गीता ज्ञान प्रतियोगिता के संयोजन में वनिता पब्लिक स्कूल की शिक्षिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ,श्रीमती प्रतिभा जायसवाल, श्रीमती मनीषा माहेश्वरी, श्रीमती मनीषा धर्माधिकारी ,श्रीमती प्रज्ञा वर्मा, श्रीमती अंजलि नागर आदि का सक्रिय योगदान रहा।
अपराहन अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित मुख्य जयंती महोत्सव के कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाराज कुमारी विष्णुप्रिया, महाराज कुमारी हरिप्रिया एवं महाराज कुमारी कृष्णप्रिया ने काशीराज डॉक्टर विभूति नारायण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान चंद्रशेखर घन पार्टी ने वैदिक मंगलाचरण प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम संयोजक चक्रवर्ती विजय नावड़ ने काशी की सांस्कृतिक परंपरा में काशी राज डॉक्टर विभूति नारायण सिंह के योगदान के विषय में प्रकाश डाला ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ जितेंद्र नाथ मिश्र ने महाराज जी के जीवन प्रसंगों को याद करते हुए अपनी पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली काशी की विशिष्ट विभूतियों को काशीराज डॉक्टर विभूति नारायण सिंह अलंकरण से सम्मानित किया गया ।जिनमें प्रमुख रूप से सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ जितेंद्र नाथ मिश्र, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर ए के कौशिक, सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री आर के चौधरी, डॉ एमके गुप्ता, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद डॉक्टर रेणुका नागर, समाजसेविका डॉ ऋतु गर्ग, सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान चंद्रशेखर द्रविड़, समाजसेवी मुकुल पांडे ,समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला,समाजसेवी राजेश जैन आदि को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। छायाचित्र प्रतियोगिता में सुप्रसिद्ध छायाकार चंदू अग्रवाल जी और अतुल केसरी को विशेष सम्मान प्रदान किया गया कार्यक्रम का संचालन चक्रवर्ती विजय नावड़ ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैलाश सिंह विकास ,नगेंद्र बाजपेई ,श्री नारायण चटर्जी, वीरेंद्र गुप्ता, सचिन मेहरोत्रा ,रोशन उपाध्याय ,दीपेश चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मैदागिन चौराहे पर विभूति नारायण सिंह कीर्ति स्थल पर दीपदान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।