विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर बन मंत्री संग रेंज चंदौली व 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सृजन समाजिक विकास ने किया वृक्षारोपण

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | आज दिनांक 28 जुलाई 2022 को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर ट्रामा सेंटर वाराणसी के कैंपस में 2000 व शहीद स्मारक पार्क सिगरा में 51 पौधे लगाए गए जिसमे पीपल,पाकड़, बरगद,जामुन,अर्जुन,नीम,अमल ताश,मोल श्री,गुल मुहर,अशोक,आवला आदि के पौधे लगाये गये इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर अरून सक्सेना बन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार थे मुख्य अतिथि महोदय ने कल्पवृक्ष रुद्राक्ष फाइकस मौलश्री आम आदि के पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सौरभ श्रीवास्तव भाजपा कैंट विधायक ने की इन्होने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को अपने जन्मदिन व शादी के सालगिरह पर एक एक पौधा अवश्य लगाने को कहा तथा विशिष्ट अतिथि श्री सुरेंद्र कुमार चौधरी पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज चंदौली थे

इनके मार्गदर्शन में 95 बटालियन के आफिसर व जवान तथा रेंज चदौली के जवानो ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं
श्री कालिका सिंह निदेशक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वाराणसी मंडल कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से एक एक पेड़ लगाने का आग्रह किया।
संचालन एवं संयोजन सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह पर्यावरण विद ने किया,
श्री अनिल कुमार सिंह ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी से पौध लगाने व देखरेख करने की विधि बताएं।
इस कार्यक्रम में 95 बटालियन के श्री नितिन्द्र नाथ द्वितीय कमान अधिकारी, श्री महेंद्र मिश्रा उप कमांडेंट व जवान तथा रेंज चंदौली के ऑफिसर व जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा
डी एफ ओ वाराणसी श्री संजय शर्मा जी, नगर निगम के श्री राम सकल यादव जी, उद्यान अधीक्षक नगर निगम पान्डेय जी सृजन के सदस्य आनन्द विजय सिहं आदि प्रमुख लोगों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाई।
माननीय मुख्य अतिथि महोदय एवं माननीय अध्यक्ष महोदय ने सृजन समाजिक विकास न्यास मिशन 10000000 वृक्ष लगाने के कार्य की प्रशंसा की इस कार्य में कदम से कदम मिला कर चलने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की भी भूरी भूरी प्रशंसा की।।

Share this Article
Leave a comment