धीरेन्द्र महिला पीजी कॉलेज में जन्तु विज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय ‘राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

Uttam Savera News
Uttam Savera News
1 Min Read

वाराणसी | धीरेन्द्र महिला पी० जी० कॉलेज में जन्तु विज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सेमिनार का आरम्भ संयोजक मि. अनुज कुमार, जंतु विभाग द्वारा अतिथियों का सम्बोधन के साथ किया गया व अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डा. नलिनी मिश्रा तथा डाo दिव्या श्रीवास्तव के द्वारा किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वन्दना की गयी अतिथि के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जन्तु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह, डाoभूपेन्द्र कुमार एवं डाo श्रुति आर०हंसदा रहे।

जिन्होंने अपने व्याख्यान में जीव विज्ञान के क्षेत्र में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छात्राओं के लिए भविष्य की सम्भावनाओं पर विस्तृत रूप से व्याख्यान दिये विभिन्न स्कालरशिप प्रोग्राम, फैलोशिप रिसर्च प्रोजेक्ट इंटर्नशिप आदि से कैसे सफलता प्राप्त की जा सके

के बारे में विस्तारपूर्वक बताया

विज्ञान के क्षेत्र में उद्योग का क्या महत्व है, कैरियर को कैसे संवारा जा सकता है को बडी सरलता से समझाया इस तरह की संगोष्ठी एवं महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त करने के बाद छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में भागीदारी के रूप में मि० रवि भूषण, निमिषा त्रिपाठी व समस्त छात्राएँ साक्षी गुप्ता, राजलक्ष्मी, नतांशी आदि रहे।

Share this Article
Leave a comment