असवारी गांव में खुले प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित। उत्तम सवेरा न्यूज़
वाराणसी। जेसीआई काशी शिवगंगा संस्था की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रविवार को राजा तालाब के असवारी गांव में एक प्रशिक्षण
केंद्र शुरू किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ जेसीआई के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट उद्घाटन जेएफएस दीदारजीत सिंह के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर दो परिवार की बेटियों को कन्यादान की सामग्री भी प्रदान की गई। इसके अलावा संस्था के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट और जोन प्रेसिडेंट के द्वारा महिलाओं के प्रशिक्षण हेतु सात सिलाई मशीन भी प्रदान करने की घोषणा की गई।
इस संबंध में जेसीआई काशी शिवगंगा की प्रेसिडेंट जेसी नीतू सिंह ने बताया कि असवारी गांव में स्थापित जेसीआई के प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं को सिलाई, हैंड मेड राखी, जूट से बने बैग, तोड़न बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा नीतू सिंह ने बताया कि स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को कंप्यूटर की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेसीआई जोन प्रेसिडेंट हिमांशु अग्रवाल, जोन वाइस प्रेसिडेंट वसुंधरा सिंह, पूर्व जोन प्रेसिडेंट जेसी एचजीएफ नेहा गोयल, नीता सहगल,सचिव सारिका केसरी, हरमीत गुप्ता व होप वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य अभय जी मौजूद रहे।