टैलेंट अकैडमी ऑफ वॉलीबॉल के तत्वाधान में दिनांक 17 मई 2023 से 35 दिवसीय निशुल्क वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । उक्त शिविर के औपचारिक अनावरण हेतु आज डॉ.कृष्णकांत यादव ,असिस्टेंट प्रोफेसर ,शारीरिक शिक्षा विभाग ,काशी हिंदू विश्वविद्यालय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे तथा खेलकूद में पूरी लगन एवं जागरूकता के साथ कैसे समन्वय बनाया जाता है उसके बारे में खिलाड़ियों को जानकारी दी तथा किसी भी खेल के स्तर को कैसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर एकेडमी के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है
इसकी विस्तृत रूप से चर्चा की। इस अवसर पर इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. शैलेश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय भी मौजूद थे तथा खेल जीवन में नियमित एवं अच्छी दिनचर्या का क्या प्रभाव आपके परफॉर्मेंस पर पड़ता है इसके बारे में खिलाड़ियों को समझाया। उक्त निशुल्क वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर में 63 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है तथा अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा वॉलीबॉल के गुर सीख रहे हैं।
प्रशिक्षण स्थल पर श्री अश्वनी यादव, मुख्य प्रशिक्षक, श्री दिलीप यादव,श्री सोनू कुमार ,श्री शुभम कुमार ,श्री सौरभ कुमार, श्री राहुल दीक्षित, श्री विकास सोनकर, श्री शिवम सिंह एवम सभी खिलाड़ीगण मौजूद थे।एकेडमी के सचिव श्री उपेंद्र सिंह, सहायक प्रशिक्षक श्री दिव्यांशु सिंह ,श्री अजीत सिंह ,सुश्री निवेदिता सिंह,श्री एकात्म देव, श्री मनीष पांडे एवम अन्य गणमान्य लोगों ने प्रशिक्षण शिविर सुचारू रूप से जारी रहने हेतु शुभकामनाएं दी। यह जानकारी एकेडमी के प्रवक्ता श्री शशांक यादव ने दी।