बनारस को राजधानी बनाए जाने को लेकर हुआ जन आंदोलन

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी। अस्सी घाट पर आज पृथक पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर जन आंदोलन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान आंदोलन को धार देने के लिए 2100 व शिव आराधना किया गया। बता दें कि पृथक पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर विगत 8 वर्षों से सतत संघर्षरत पूर्वाचल राज्य जनान्दोलन के अब तक के 14 रेल रोको आंदोलनों, 4 अनशन, 2 जल सत्याग्रह किया जा चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पातालपुरी पीठाधीश्वर पूज्य बालक दास महाराज ने किया, जबकि मुख्य अतिथि काशी गुजराती समाज के प्रमुख पूज्य अनिल शास्त्री जी महाराज एवम विशिष्ट अतिथि काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य अर्चक पं श्रीकांत मिश्रा तथा इंटरनेशनल के अध्यक्ष स्वामी प्रबुद्धानंद रहे।


कार्यक्रम का आयोजन पीआरजे सांस्कृतिक परिषद ने किया। पृथक पूर्वांचल राज्य की मुख्य राष्ट्रीय सचिव वंदना रघुवंशी बताया कि अभी तक हम लोग पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर उग्र आंदोलन करके आए हैं परंतु अब सांस्कृतिक आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मां गंगा की गोद में हम अपने प्रधानमंत्री से निवेदन करते हैं कि वो पूर्वांचल राज्य की स्थापना करें तथा बनारस को उसकी राजधानी बनाया जाए।


कार्यक्रम का संचालन प्रीति जयसवाल  ने किया, दीपदान कार्यक्रम को सफल बनाने में वाराणसी एटलेटिक्स क्लब, महिला व्यापार मंडल, जय श्री राम सेवा संस्था, करणी सेना भारत, विधिका फाउंडेशन, सावित्री समर्पण सेवा समिति. परोपकार समिति के साथ साथ भावना विश्वास,
मुस्कान साहू, प्रिया राजपूत, सूपमा सिंह, न्‌रूम सबहा, अनीता राय, लवली सेठ, संध्या सिंह, आरती सिंह, विवेक तिवेदी, मधु श्रीवास्तव, शाह गोस्वामी, कृष्णा सोनी, आकाश जायसवाल, राजा भैया, शैलेश वर्मा, नीलू मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।

Share this Article
Leave a comment