वाराणसी। आज दिनांक 14 सितंबर 2022 को श्री सौरभ श्रीवास्तव कैंट विधायक के सानिध्य में एवं श्री सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज चंदौली के मार्गदर्शन में शिवपुरी कॉलोनी नगवा पार्क एवं माधव मार्केट पार्क वाराणसी में 500 पौधे लगाए गए जिसमे सागौन, कंजी,जामुन,अर्जुन,नीम,अमल ताश,मोल श्री, आदि के पौधे लगाये गये एव इन पार्कों एवं आसपास इलाकों में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सौरभ श्रीवास्तव कैंट विधायक थे मुख्य अतिथि महोदय ने सभी को बारिश के मौसम में एक एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया एवं उसे संरक्षित करने के लिए बताया। विशिष्ट अतिथि श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल थे एवं विशिष्ट अतिथि महोदय ने सभी को जागरूक करते हुए बताया अपने घरों के आसपास सरकारी संस्थानों पार्को बगीचों अवश्य पेड़ लगाएं एवं इन्हें स्वच्छ भी रखें।
संचालन एवं संयोजन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के हरीतिमा के अग्रदूत अनिल कुमार सिंह के मिशन एक करोड़ पौधरोपण के तहत यह कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया, श्री अनिल कुमार सिंह ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को पौधरोपण एवं उसका संरक्षण करने के लिए शपथ दिलाएं।
इस कार्यक्रम में श्री अमरीश जयसवाल, श्री धर्मेंद्र यादव श्री सोमनाथ ओझा पार्षद श्री रविंद्र सिंह श्री जगन्नाथ ओझा श्री विपिन ओझा श्री वीरेंद्र जी श्री गोपाल सिंह श्री महेंद्र सिंह श्री विपिन एवं 95 बटालियन के श्री महेंद्र मिश्रा उप कमांडेंट,प्रवीण सिंह साथ में तमाम जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के मिशन एक करोड़ के तहत आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Leave a comment
Leave a comment