पीएम मोदी पहुचें काशी, जनसभा स्थल के लिए हुए रवाना

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
1 Min Read

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी का ये 51वां दौरा है. पीएम सेवापुरी के बनौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं काशीवासियों को 2200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम के आगमन को लेकर काशीवासियों में उत्साह है. कार्यक्रम स्थल पर लोगों का सुबह से ही पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यापल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत केंद्र व प्रदेश सरकार के अन्य मंत्रियों व विशिष्टजनों ने किया. प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से बनौली के लिए रवाना हुए. वहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम वाराणसी में पूर्ण हो चुकीं कई परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे. वहीं कई का शिलान्यास होगा.

प्रधानमंत्री वाराणसी से ही किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे. पीएम बटन दबाकर किसानों के खाते में धनराशि ट्रांसफर करेंगे. लंबे इंतजार के बाद दो हजार रुपये की किस्त किसानों के खाते में पहुंचेगी.

Share This Article
Leave a comment