पुलिस ने चोरी के माल के साथ अभियुक्त को पकड़ाः

Aman Pandey
Aman Pandey
1 Min Read

वाराणसी: जंसा पुलिस ने चोरी के एक मामले में वांछित अभियुक्त सदानन्द गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे हरदासपुर अंडरपास के पास से पकड़ा और उसके कब्जे से चोरी का घरेलू सामान बरामद किया गया।

 

अभियुक्त की पहचान सदानन्द गुप्ता पुत्र फूलचन्द गुप्ता, निवासी ग्राम हकीमगंज, थाना जंसा, जनपद वाराणसी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है। उसकी गिरफ्तारी संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हुई।

 

यह गिरफ्तारी धारा 305 (ए), 317 (2) बीएनएस से संबंधित है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक चूल्हा, कुकर, दूध नहर, कढ़ाही और हत्था बरामद किया है।

 

वादी ने जंसा थाने में लिखित सूचना दी थी कि उनका जंसा बाजार स्थित दूसरा मकान पिछले 4-5 दिनों से बंद था। बीते गुरुवार शाम जब वादी घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और कुछ घरेलू सामान, जैसे बर्तन, चुल्हा, कढाही आदि चोरी हो गए थे।

Share This Article
Leave a comment