वाराणसी : की प्रीति पटेल का ईरान में होने वाली विश्व कुराश प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में चयन हो गया है। वह सजोई अखाड़े से जुड़ी हैं और इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
कोच अजीत पाल ने बताया कि सजोई अखाड़े के 10 खिलाड़ियों सहित कुल 13 खिलाड़ियों का चयन सहारनपुर में 15 से 18 दिसंबर तक होने वाले स्कूल नेशनल के लिए हुआ है। इन खिलाड़ियों में सिगरा स्टेडियम के पुवारिकला अखाड़े और ग्यासेठ अखाड़े के एक-एक खिलाड़ी भी शामिल हैं। प्रीति पटेल का चयन भी स्कूल नेशनल के लिए हुआ है।
बच्चों की इस उपलब्धि पर वाराणसी कुराश के संरक्षक अमरनाथ वर्मा, जिला अध्यक्ष रामचंद्र पाल, निरंजन राजभर, गणेश पाल, प्रवीण मिश्रा, अर्जुन पाल, इकलाग, रवि मिश्रा, लालबहादुर पाल, संजय राजभर, बबलू राय, विजय और डॉ. सुरेश शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।
प्रीति पटेल ने बताया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए काफी मेहनत की है। वह अखाड़े में सुबह और शाम दोनों समय अभ्यास करती थीं।
प्रीति ने अपने अखाड़े से जुड़ी समस्याओं का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनके अखाड़े के कई खिलाड़ी पहले भी भारत का नाम रोशन कर चुके हैं, लेकिन विवादित क्षेत्र होने के कारण वहां कोई विकास नहीं हो पाया है। अखाड़े में न तो पानी की व्यवस्था है और न ही कपड़े बदलने की उचित सुविधा। प्रीति ने दृढ़ता से कहा कि वह अपने अखाड़े का नाम रोशन करने और इस प्रतियोगिता में देश को आगे ले जाने के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगी।
