बरेका सूर्यसरोवर पर छठ पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी। छठ पूजा को देखते हुए मंडुवाडीह क्षेत्र के सूर्य सरोवर पर छठ पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। शुक्रवार को अंदर प्रवेश हेतु पास बांटने का आखिरी दिन था और दोपहर तक लगभग 1 हजार पास बट चुके थे। छठ पूजा समिति बी एल डब्लू के प्रणय झा,आशीष कुमार,अमित कुमार समेत अन्य लोग व्रती महिलाओ को किसी तरह की तकलीफ न हो व्यवस्था में लगे हुए हैं। छठ पूजा समिति के लोगो ने बताया की 111 लीटर गंगा जल से सूर्यसरोवर की शुद्धि की जाएगी व एक व्रती महिला के साथ 5 लोग जा सकते हैं। रविवार की रात्रि में व्रती महिलाओं के साथ आने वाले लोगों के लिए चाय, खाना व रहने की भी व्यवस्था की गयी है तथा कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मास्क की भी व्यवस्था की गयी है। बरेका सूर्यसरोवर को चारों तरफ रंग बिरंगे झालरों से सजाया गया है और अस्तास्तलगामी सूर्य को अर्ध्य देने के बाद सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शाम 6:30 से 8:30 किया जाएगा। 108 बार हनुमान चालीसा का आयोजन होगा,समापन के बाद सुंदरकांड पाठ और प्रातः कालीन अर्घ्य के बाद कार्यक्रम की समाप्ति होगी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

छठ पूजा को देखते हुए सूर्यसरोवर परिसर में 3 गेट से प्रवेश दिया जाएगा तथा 18 सीसीटीवी कैमरा लगेंगे तथा एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा तथा आर पी एफ के साथ ही सेंट जॉन्स एम्बुलेंस, सिविल डिफेंस,स्काउट गाइड,एनडीआरएफ,जिला पुलिस,आरपीएफ,बीएसएफ तथा 100,वालेंटियर भी तैनात रहेंगे।

Share this Article
Leave a comment