आज वाराणसी दौरे पर होंगे उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन , मुख्यमंत्री राज्यपाल भी होंगे मौजूद

Aman Pandey
Aman Pandey
1 Min Read

देश के उपराष्ट्रपति क राधाकृष्णन आज पहली बार वाराणसी आएंगे। वे नाटक कोटा क्षेत्र की धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनकी अगवानी करेंगे। उपराष्ट्रपति काशी विश्वनाथ धाम भी जाएंगे और बाबा का विशेष अभिषेक करेंगे।

शुक्रवार को उपराष्ट्रपति क राधाकृष्णन लगभग शाम 5 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे सीधे सिगरा स्थित नाटक उत्तम धर्मशाला जाएंगे, जहां वे इसका लोकार्पण करेंगे। धर्मशाला के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद, वे श्री काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे।

काशी विश्वनाथ धाम में वे गर्भगृह में बाबा विश्वनाथ का अभिषेक करेंगे और विधि-विधान से पूजा करेंगे। बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद, वे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली लौटेंगे।

उपराष्ट्रपति काशी दौरे पर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के कमांडो जवान तैनात रहेंगे। रूफटॉप सिक्योरिटी के अलावा, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के 100 से अधिक जवान और कमांडो सहित 2000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक हर सुरक्षा परत को मजबूत बनाया गया है।

Share This Article
Leave a comment