प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 7 नवंबर को प्रस्तावित दो दिवसीय वाराणसी दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। रविवार की रात से ही बाबतपुर-वाराणसी मार्ग पर सुरक्षा को सुदृढ़ करने का कार्य शुरू हो गया है।

प्रधानमंत्री के रूट पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए सड़क के दोनों किनारों पर बांस-बल्लियों और बैरियरों की व्यवस्था की जा रही है। देर रात से ही मजदूरों की टीम प्रशासनिक निर्देश पर काजीसराय बाजार से लेकर हरहुआ तक बांस की बल्लियां लगाने में जुटी रही।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बनारस रेलवे स्टेशन से लेकर बरेका तक तैयारियां शुरू हो गईं हैं। इसके लिए बरेका में हेलीपैड और बनारस स्टेशन पर साज-सज्जा शुरू हो गई है। बरेका परिसर स्थित सिनेमा हाल के पीछे स्थित खेल मैदान में तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। अंडरपास, गेस्ट हाउस सभी जगहों पर प्रधानमंत्री के अगवानी की तैयारी जमकर हो रही है।

 

प्रधानमंत्री शाम पांच बजे के करीब बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से शहर के लिए प्रस्थान करेंगे। बाततपुर में पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। इसी प्रकार शिवपुर और अजगरा के कार्यकर्ता दो प्वाइंट पर स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री बरेका पहुंचने के बाद शाम को मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और भाजपा महानगर व जिला इकाई के पदाधिकारियों के साथ राजनीतिक चर्चा करेंगे। इस चर्चा में कुल 25 लोग प्रतिभाग करेंगे।

Share This Article
Leave a comment