ब्राह्मण विकास समिति की ओर से भगवान परशुराम के अवतरण दिवस पर निकाली गई शोभायात्रा

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी ,22 अप्रैल 2023। विष्णु भगवान के छठे अवतार के रूप में जन्मे भगवान परशुराम जी के अवतरण दिवस की पूर्व संध्या पर ब्राह्मण विकास समिति द्वारा अस्सी घाट पर स्थित गंगा सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम परमपूज्य अनंत विभूषित आदरणीय श्री अच्युतानंद जी महाराज भूमा पीठाधीश्वर जी के पावन सानिध्य में भगवान को पुष्प अर्पित कर किया गया।

नित्य आरती के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। साथ ही भगवान के स्वरूपों की झांकियां निकाली गई , जिसमे भगवान शिव , राम , कृष्ण , परशुराम , वामन अवतार , और हनुमान जी के स्वरूपों की झांकियां निकाली गईं। नित्य आरती के पश्चात भक्तजनों में प्रसाद व भोग वितरण किया गया। इसी दौरान हल्की वर्षा व बूंदा बांदी में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराके

इस कार्यक्रम में अपनी सहमति दिखाई। लोग इस कार्यक्रम का आनंद लिए साथ ही ईश्वर के आशीर्वाद के साक्षी हुए। तत्पश्चात श्री अच्युतानंद जी महाराज भूमा पीठाधीश्वर जी ने ब्राह्मण विकास समिति के समस्त पदाधिकारी के कार्यों को सराहा और उन्हें आशीर्वाद प्रदान सभी को शुभकामनायें प्रेषित की…

घाट पर पूज्य महाराज के आगमन पर बहुत ढेर सारे लोग एकत्रित होकर उनका आशीर्वाद लिए इस पावन अवसर पर अति लोकप्रिय नेता श्री अंबरीश सिंह भोला जी, पंडित रविंद्र नाथ मिश्र जी, पंडित सतीश चंद्र मिश्र जी, डॉ सचिन सनातनी , प्रिया मिश्रा, पंडित शिवदत्त द्विवेदीजी, पंडित धीरेन्द्र पांडेय जी, श्रवण मिश्र जी, अंशुल पाठक जी, कमलेश शुक्ला , सुजीत अधिकारी जी , संतोष कश्यप जी, अभिषेक गोलू जी, यश चतुर्वेदी जी, आदि लोग उपस्थित रहे। इन सभी बंधुओ को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहृदय धन्यवाद व आभार ।

Share this Article
Leave a comment