वाराणसी | स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ के पावन अवसर पर देशभर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव 2022 के परिपेक्ष में अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 21.06.2022 दिन मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर वाहिनी के सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय, आईपीएस की उपस्थिति में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसका संचालन योग गुरु श्री नित्यानंद पाण्डेय द्वारा किया गया!
योग शिविर में वाहिनी के अधिकारियों,जवानों और रिक्रूट आरक्षियो को बृहद रूप में योग कराया गया। सभी जवानों को उत्तम मानसिकता व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अपने जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
भारत सरकार की थीम “मानवता के लिए योगा” पर अमल किया गया। प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से कुछ समय निकालकर योग करने एवम् जीवन में खान-पान के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
सेनानायक महोदय द्वारा अपने संबोधन में जीवन में योग के महत्व पर विशेष वक्तव्य दिया गया तथा बताया गया कि जीवन में अगर शारीरिक तथा मानसिक रूप से निरोग रहना है तो प्रत्येक दिन समय निकालकर हम सभी को योग करनी चाहिए तथा इसके अनगिनत फायदे बताए गए l
योग गुरु श्री नित्यानंद पाण्डेय के द्वारा विभिन्न प्रकार के आसन तथा प्राणायाम कराए गए तथा इसके महत्व पर विशेष चर्चा किया गयाl शिविर में उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा तन -मन से योग किया गया l
योग शिविर में श्री प्रमोद कुमार यादव- उप सेनानायक कंटिजेंट, नक्सल
श्री अविचल पाण्डेय -शिविरपाल
श्री कैलाश नाथ सिंह – सूबेदार मेजर
सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी /कर्मचारी तथा आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षी सम्मिलित हुएl बाद कार्यक्रम सेनानायक महोदय द्वारा योग शिविर के सफल संचालन हेतु योग गुरु श्री नित्यानंद पाण्डेय को सम्मानित किया
गयाl
बाद कार्यक्रम समाप्ति सेनानायक महोदय द्वारा वाहिनी शहीद स्मारक पहुंचकर वृक्षारोपण किया गया l