बरेका रोलर बॉल स्केटिंग खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज, देशभक्ति गानों व स्लोगन के साथ निकाली गई रैली

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में आज रोलर स्केटिंग खिलाड़ियों ने स्केट पहनकर देशभक्ति गानों व स्लोगन के साथ रैली निकाली।
रैली बरेका इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर सूर्य सरोवर, अधिकारी कॉलोनी होते हुए कुंदन चौराहे पर संपन्न हुई।
वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री राजकुमार गुप्ता, श्री आर के चौधरी एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर बरेका इंटर कॉलेज से स्केट रैली को रवाना किया।इस अवसर पर स्केटिंग अकेडमी के लगभग 100 प्रशिक्षु रैली में शामिल हुए उनके साथ उनके अभिभावकगण बरेका के गणमान्य नागरिकगण जिनमें मुख्य रुप से अखलाक खान,माधव बटवाल ,पंकज श्रीवास्तव ,सुनील सोनकर,सुजीत, राहुल यादव, मदन कुमार,सरोज, अमित कुमार,एस.के सिंह ,संदीप यादव ,पिंटू यादव, पंकज राजभर अभिषेक गौर सतीश यादव, मिथिलेश, राजकुमार, महेंद्र, मनोज, मुकेश शर्मा, श्रीमती भावना ,सुषमा, अर्चना उपाध्याय, सीमा, बिंदु सिंह इत्यादि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। उत्साहित खिलाड़ियों के साथ साथ
सभी लोगों ने अपने अपने हाथो में राष्ट्रीय ध्वज, देशभक्ति स्लोगन व गानों के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे। प्रभात फेरी के दौरान गजब का उत्साह जुनून देश भक्ति में डूबा बरेका दिखा।अतिथियों का स्वागत श्री एस. के. सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री आलोक कुमार सिंह सचिव संस्थान ने किया।

Share this Article
Leave a comment
× How can I help you?