वाराणसी के काशी विद्यापीठ ब्लॉक स्थित ग्राम सभा अयोध्यापुर सिरसा में प्रधानमंत्री संसदीय नीति के तहत बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास किया गया। यह शिलान्यास भाजपा के जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने किया।
इस क्षेत्र में सड़क न होने के कारण स्थानीय निवासियों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। खराब सड़कों के कारण लोगों को दैनिक गतिविधियों में परेशानी होती थी।
स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस समस्या को संसदीय केंद्रीय कार्यालय तक पहुंचाया। प्रधानमंत्री ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की।
रामेश्वर मंडल की टीम के सहयोग से जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल के हाथों इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना का शिलान्यास संपन्न हुआ। यह सड़क क्षेत्र के विकास में सहायक होगी।
इस अवसर पर रामेश्वर मंडल अध्यक्ष आलोक पांडे, पूर्व मंडल अध्यक्ष बिपिन पांडे, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सुधीर मिश्रा राज, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी भानु शंकर पटेल, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पंकज श्रीवास्तव, युवा मोर्चा कार्यालय प्रभारी निमिष उपाध्याय, पूर्व मीडिया संयोजक राहुल यादव और वरिष्ठ संयोजक संकटा राजभर सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
