वाराणसी जनपद के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को बिशोखर गांव में एक इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया गया। रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने खनाव अखरी बाईपास स्थित प्रधान ढाबा से मानव धर्म मंदिर तक बनी इस 600 मीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया, जिसकी लागत लगभग 40 लाख रुपये है।
लोकार्पण समारोह के दौरान विधायक डॉ. सुनील पटेल ने ब्राह्मणों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण और हवन-पूजन के बाद नारियल तोड़कर शिलापट्ट का अनावरण किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. सुनील पटेल ने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा विकास कार्यों का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने कहा कि रोहनिया विधानसभा क्षेत्र का विकास ही उनका मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र पटेल (क्षेत्रीय अध्यक्ष, वाराणसी परिक्षेत्र), डॉ. महेंद्र सिंह पटेल (ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि), अजीत पटेल (राष्ट्रीय सचिव), ग्राम प्रधान पारस यादव, अमित पटेल (प्रधान), ओम प्रकाश सिंह, बसंत लाल पटेल, डॉ. प्रेम, राजकुमार वर्मा, मुकेश पटेल, सुनील पटेल, श्यामबली पटेल, चंद्रशेखर, सहायक अभियंता संजय गुप्ता, अवर अभियंता संजय तिवारी, सूर्यकांत तिवारी, ठेकेदार अमित तिवारी, योगेश तिवारी और प्रियांशु सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
