रोटरी क्लब वाराणसी उदय ने अपने सेवा सप्ताह के प्रारम्भ में वाराणसी मुक्केबाजी संघ के सहयोग से खेल दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय आयोजित पब्लिक स्कूल के मुक्केबाजी प्रतियोगिता बालक बालिका में चार्टर अध्यक्ष एवं प्रदेश मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष सचिन मिश्रा और क्लब अध्यक्ष अजय दुबे के उद्घाटन से संपन्न हुआ और साथ में धीरेन्द्र पांडेय, अखिलेश रावत आदि रोटेरियन उपस्थित रहें।
इस प्रतियोगिता में वाराणसी के 25 स्कूलों के 150 बालक बालिका मुक्केबाजो बाजो ने भाग लिया जिसमें निर्णायक की भूमिका उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के निर्णायक अरुण शर्मा मनीष हजारिया अभय कुशवाहा संजय गुप्ता ने किया ।मंच संचालन वाराणसी मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह व आए हुए अतिथियों का अभिवादन गोपाल साही ने किया इसमें बालक मुक्केबाजों की संख्या 80 व बालिकाओं की संख्या 45 रही वाराणसी के तमाम सीबीएससी के टॉप स्कूल ने इस मुकाबले में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। खेल दिवस में इस प्रतियोगिता का बहुत महत्व हैं
आगे बॉक्सरो को इससे बड़ी प्रतियोगिता में जाने का मौका भी मिलेगा। खिलाड़ियों में बहुत ही उत्साह रहा। रोटरी उदय सात दिनों का सेवा सप्ताह मना रही हैं उस कड़ी में खेल दिवस को वृहद रूप से मनाया और अगले 6 दिवसो में तीज महाउत्सव, पौधरोपण, मेडिकल कैंप, पेयजल स्थल का नवीनीकरण और ब्रांडिंग, कपड़ा बैंक की स्थापना और शिक्षक दिवस पर गुरू वंदन शिष्य अभिनंदन जैसे कार्यक्रम का स्वरुप तैयार कर सेवा कार्य किये जायेंगे। इस बात की सारी जानकारी संस्थापक अध्यक्ष रो सचिन मिश्रा ने दिया।
रोटरी उदय का सेवा सप्ताह प्रारम्भ, मुक्केबाजी संघ
Leave a comment
Leave a comment