लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के स्मृति दिवस पर आयोजित हुआ रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | आज दिनांक 31 अगस्त 2022 को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति दिवस रुप में मनाया जा रहा है इनका जन्म 31 अक्टूबर सन् 1875 नांदेड़ में हुआ था और इनकी मृत्यु 15 दिसंबर सन् 1950 मुंबई में हुआ था । लौह पुरुष सरदार भाई वल्लभ पटेल की स्मृति दिवस के उपलक्ष में 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल ने श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन के नेतृत्व में रन फार यूनिटी का कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया

यह कार्यक्रम पहड़िया 95 बटालियन के मुख्यालय से सारनाथ म्यूजियम तक दौड़ कर जाना एवं वहां से वापस आने तक चलाया गया । बटालियन के कमांडेंट श्री अनिल कुमार बृक्ष ने ‘ रन फार यूनिटी ‘ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से सीआरपीएफ के जवानों ने लोगों को संदेश दिया कि भले ही हमारे भारत देश में आनेक जाति, धर्म ,भाषाओं के लोग रहते हैं हमें अपने समाज के बीच से यह सब भेदभाव मिटाना है एक नए भारत निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों ने भी भाग लिया और श्री कृष्णा जायसवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी 95 बटालियन श्री अभिषेक सिंह श्री हनुमान सिंह सहायक कमांडेंट तथा कंधे से कंधा मिलाते वाहिनी के तमाम जवानों अपनी महत्व पूर्ण भूमिका निभाये।।

Share this Article
Leave a comment