BHU में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, कृष्ण भक्ति में डूबे छात्र-छात्राएं

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

मथुरा, वृंदावन, द्वारिका, पुरी के साथ ही देश-दुनिया व मध्यप्रदेश में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। जैसे ही रात को 12 बजे, श्रीकृष्ण मंदिरों में ‘नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की’ नारे गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए। एक-दूसरे को बधाई दी। देर रात तक दर्शन का दौर जारी रहा।

उत्तम सवेरा न्यूज़
वाराणसी में भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव के उपलक्ष में विविध फूलों और मालाओं से मंदिर व घर, काशी में भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव की तैयारी हर्षोल्लास से मनाई गई वहीं दूसरी तरफ काशी हिंदू विश्वविद्यालय सभी छात्र छात्राओं का जोश देखते ही बन रहा था, लिंबड़ी राजपूताना से लेकर भगवान दास बिरला हॉस्टल तक सभी हॉस्टलों में भगवान कृष्ण जन्म उत्सव की झांकी बड़े ही सुंदर और मोहक तरीकों भवनों को सजाया गया था l पंडित मदन मोहन मालवीय भवन मैं भी जाने के रूप में सजाई गई थी इस बीच काशी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन व प्रोफेसर विजय कुमार शुक्ला मौजूद थे सर्वप्रथम मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करने के बाद भगवान श्री कृष्ण झूले में झूला कर आरती व पूजा अर्चना इसके पश्चात पंडित मदन मोहन मालवीय भवन से निकलकर महिला महाविद्यालय पहुंचे वहां पर छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम को भी देखा छात्राओं द्वारा ही भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव की झांकी भी सजाई गई थी प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन मीडिया से बात करते हुए सभी छात्र छात्राओं को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई देते हुए रूबरू हुए, साथ ही साथ महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रेनू मेहता ने बताया कि हमारे यहां कृष्ण जन्म उत्सव मनाने की परंपरा सालों से है छात्राओं के साथ सभी वार्डन टीचर भी मौजूद रहती हैं सभी छात्राओं ने कम समय में यह सब तैयारी की है l

फोटो: वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment