वाराणसी | दिनांक 17/09/2022 को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ‘कृषि विज्ञान संस्थान’ के सभागार में ‘श्री राम कथा’ का शुभारंभ हुआ। कथा का वाचन प्रख्यात रामकथा वाचक ‘आचार्य शांतनु जी महराज’ कर रहे हैं। यह कथा 8 माह के बालक ‘अनमय’ के लिए समर्पित है
जो ‘एस एम ए-1’ की बीमारी से पीड़ित है। भगवान की बड़ी कृपा है कि आज कथा के आरम्भ के दिन ही यह घोषणा हुई है कि इस बालक को 16 करोड़ की लगने वाली इंजेक्शन अब लाटरी के तहत मुफ्त में लगेगी। कथा के शुभारंभ में विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और छात्रगण भारी संख्या में मौजूद रहें। आप सभी भक्तगण 23 सितम्बर तक चलने वाली इस कथा में सादर आमंत्रित है।
कथास्थल ‘शताब्दी कृषि सभागार, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, है जो काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने है और कथा का समय सायं 4:30 से 7:30 तक है।