सिंगल यूज़ प्लास्टिक कार्यक्रम, 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तत्वावधान में आयोजित हुआ

Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,सृजन सामाजिक विकास न्यास, गंगा टास्क फोर्स, एवं एन एस एस बी एच यू, के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ सिंगल यूज़ प्लास्टिक कार्यक्रम

आज दिनांक 2 जुलाई 2022 को अस्सी घाट पर प्रदेश के अंतर्गत दिनांक 29 जून 2022 से 3 जुलाई 2022 तक सिंगल यूज़ एकत्रीकरण पुनर्चक्रण तथा उसके संबंध में लगाए गए प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू कराए जाने के उद्देश्य से वृहद जन जागरूकता अभियान दौड़ रिडक्शन अवार्नेस सर्कुलर सलूशन मास इंगेजमेंट आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती मृदुला जायसवाल महापौर वाराणसी नगर निगम थी , कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कालिका सिहं निदेशक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बोर्ड ने की तथा विशिष्ट अतिथि श्री उमाकांत ओझा उप कमांडेंट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, प्रोफ़ेसर बाला लखेंद्र एनएसएस बी एच यू, लेफ्टिनेंट कर्नल हेमंत गंभीर थे।
संचालन एवं संयोजन सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह पर्यावरण विद ने किया, श्री अनिल कुमार बॄक्ष कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दिशा निर्देश में श्री उमाकांत ओझा उप कमांडेंट 95 बटालियन के नेतृत्व में वाहिनी के प्रवीण सिंह के साथ तमाम जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया,
भारतीय खेल प्राधिकरण बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के श्री संजीव श्रीवास्तव कोच के नेतृत्व में एथलेटिक्स गेम के तमाम बच्चों ने भाग लिया।
137 बटालियन गंगा टास्क फोर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल श्री हेमंत गंभीर के नेतृत्व में गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया साथ साथ बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के एनएसएस के छात्र प्रोफेसर बाला लखेंद्र के नेतृत्व में भाग लिया ।
श्री अनिल कुमार सिंह ब्रांड एम्बेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी को प्लास्टिक यूज से बचने व पर्यावरण जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
श्री कालिका सिंह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी वाराणसी मंडल ने आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिए।।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

Exit mobile version