वाराणसी। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने मंगलवार को स्वास्थ्य उपकेन्द्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कोरौता का निरीक्षण किया। केन्द्र पर हर वर्ष दो सौ से अधिक प्रसव की जानकारी मिलने पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम की सराहना करते हुए वहां की एएनएम रजत को गले लगा लिया।
इसी दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0संदीप चौधरी ने उन्हें बताया कि इस सेंटर पर हर वर्ष दो सौ से अधिक प्रसव होते हैं। यह सुनते ही स्मृति ईरानी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम की सराहना करते हुए इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एएनएम श्रीमती रजत की पीठ थपथपाते हुए उन्हें गले लगा लिया। स्मृति र्इरानी ने वहां अपने मां प्रीति गुप्त के साथ आयी तीन माह की सोनम गुप्त को पोलियो का ड्राप पिलाया। इस बीच हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की सीएचओ प्रिया मल्ल ने वेलनेस सेंटर में नागरिकों को दी जा रही सुविधाओं से उन्हें अवगत कराया।
बताया कि यह सेंटर क्षेत्र के लोगों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रहा है। निरीक्षण के दौरान स्मृति ईरानी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह इस बात का पूरा ध्यान रखे कि सरकार की ओर से दी जा रही सभी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, जिला क्षय एवं कुष्ठ रोग अधिकारी डा. राहुल सिंह, एसीएमओ (आरसीएच) डा0 एके मौर्या, डिप्टी डीएचईआईओ कल्पना सिंह व ऊषा ओझा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, काशीविद्यापीठ डा0 अमित सिंह के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।