वाराणासी। साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था ‘उद्गार’ के तहत गठित ‘काशी मनीषी महासभा’ के द्वारा काशी के वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश नारायण सिंह को ‘काशी मनीष सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके समाज में परिवर्तनकारी व उत्कृष्ट सेवाओं के परिप्रेक्ष में दिया गया। दिनेश नारायण सिंह सामाजिक समानता व धार्मिक शुचिता के पृष्ठभूमि पर कई सारे अभियाानों में परिवर्तनकारी पहल किए हैं। श्री सिंह जमीन वापस लाओ आंदोलन जैसे कई अभियानों को चलाये हैं। संस्था की ओर से यह सम्मान दिनेश नारायण सिंह को उनके निवास छितौनी, थाना लोहता वाराणासी पर भेंट किया गया।
महासभा के सदस्य अनुराग पाण्डेय के प्रस्ताव पर श्री दिनेश सिंह को ‘मनीषी’ की उपाधि से सम्मानित व सुशोभित करने का अनुमोदन किया गया।
27 जुलाई 2022 को आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर उद्गार के संस्थापक व काशी मनीषी महासभा के अध्यक्ष छतिश द्विवेदी ‘कुंठित’, कार्यक्रम संयोजक अनुराग पाण्डेय, उपाध्यक्ष ज्योतिभूषण मिश्रा, कोषाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय, ससह संयोजक चन्द्रप्रकाश सिंह, प्रवक्ता शैलेश मिश्र, आशीष पाण्डेय, सहित अधिवक्ता अवनीश राय, अधिवक्ता हनुमंत सिंह, अधिवक्ता, अधिवक्ता विकास तिवारी, शिवांग शरण, राजेश सिंह बखरिया, रमेश श्रीवास्तव, जितेंद्र शर्मा, पार्थ श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्र सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक अनुराग पाण्डेय के द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञाापन उपाध्यक्ष ज्योतिभूषण मिश्रा ने किया।
कैप्सन
‘काशी मनीषी महासभा’ के द्वारा ‘काशी मनीषी सम्मान’ प्रदान करतेे पदाधिकारी