बीएचयू के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ संजय यादव विभाग का मान बढ़ाते हुए मलेशिया युनिवर्सिटी से पीडियाट्रिक्स स्पाइन डिफॉरमेटी कोर्स को पूरा कर वापस आ गए हैं। इनका प्रशिक्षण मलेशिया के प्रख्यात प्रोफेसर क्वान, प्रोफेसर क्रिस के नेतृत्व में हुआ। ये सर्जरी पुर्वांचल और आस पास की जनता के लिए वरदान साबित होगी और इसके लिए आवश्यक जरुरी मशिने बीएचयू में उपलब्ध है यह सर्जरी आसानी से अब बीएचयू में होगी।
ज्ञात हो कि डॉ संजय यादव एम्स नई दिल्ली और पीजीआई चंडीगढ़ से प्रशिक्षित हैं और स्पाइन की सर्जरी के विषेशज्ञ है इसकी इसमें विषेश रुचि रही है।
इससे पुर्व में डा संजय यादव काईफोसिस करेक्शन
सर्जरी जैसी जटिल सर्जरी जो पुर्वांचल में पहली बार हुई थी उसे भी आसानी से सफलतापूर्वक कर चुके हैं भविष्य में स्पाइन संबंधित स्पाइन डेफोर्मिटी, इडियोपैथिक स्कोलियोसिस, कोंगेनिटल स्कोलियोसिस जैसी जटिल सर्जरी को बीएचयू के अस्थि रोग विभाग में कर के पुर्वांचल और आस पास के मरीजों को बड़ी राहत देंगे।
बीएचयू के अस्थि रोग विभाग में होगी स्पाइन डेफोर्मिटी(स्कोलोसिस) सर्जरी
Leave a comment
Leave a comment