हनुमान चालीसा गाकर छात्र कर रहे हैं विरोध, फैकल्टी में लाइब्रेरी सुविधा से वंचित है छात्र, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान के संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी

Uttam Savera News
3 Min Read

वाराणसी | संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान के संकाय (SVDV) बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में जमकर कर रहे छात्र विरोध

छात्रों का आरोप है कि लगातार एक महीने से अधिक से लाइब्रेरी की सुविधाओं से हम लोग वंचित हैं और लाइब्रेरी पर ताला जड़ दिया गया है वहीं छात्रों का आरोप है कि अध्यापक जो है वह समय पर क्लास लेने नहीं आते सुविधा के नाम पर हमें किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती है नहीं ना कोई यहां पर साफ-सफाई भी रहती है

बाथरूम में भी इतनी गंदगी रहती है कि वहां जाने का मन नहीं करता तो कहीं दरवाजे टूटे हैं तो कहीं बिजली की समस्या है कुछ छात्रों का आरोप है कि जिसके पास पैसा है पीएचडी बिना एडमिशन लिए कर सकता है छात्रों को मजबूरन फैकल्टी के मैदान में बैठकर पढ़ना पड़ता है जोक उनको ठंड में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

लगातार छात्र जो है वह फैकल्टी के डीन की कार्यशैली पर उंगली उठाते आ रहे हैं, लगातार इस बात का विरोध छात्र फैकल्टी का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे इसी बीच कुछ हाथापाई की नौबत आई जिसमें छात्रों का कहना है कि हमें मारा गया है

प्रोफेसर श्री कृष्ण त्रिपाठी वैदिक दर्शन के हेड उनका कहना है- कि आज हम डीन साहब के पास आए थे छात्रों की दो मांगे हैं कि लाइब्रेरी काफी दिनों से नहीं खुल रही हैं साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है प्रोफेसर साहब का कहना है कि जो कर्मचारी है वह रिटायर हो चुके हैं उनके जगह पर अभी कोई कर्मचारी नहीं आया है

डीन साहब ने कहा है कि लाइब्रेरियन को पत्र लिखा गया है 1 से 2 दिन में कोई कर्मचारी आ जाएगा और जो सफाई कर्मी है वह शराब पीकर मस्त रहता है उनका कहना है कि डीन ने अपने उस विभाग को लेटर लिख दिया है और विभाग के तरफ से कार्रवाई होने में देरी हो रही है प्रोफेसर साहब का आरोप है कि कुछ विरोध करवाया भी जाता है और बच्चों की समस्या जो है वह हमारी भी समस्या है क्योंकि बच्चे हमारे ही हैं |

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 20 =

Exit mobile version