वाराणसी। काशी विद्यापीठ में प्रवेश परीक्षा तिथियों को लेकर पिछले दिनों उबले छात्र अब अचानक तिथि परिवर्तन पर नाराज है। शनिवार को छात्रों ने एक बार फिर पंत प्रशासनिक भवन का मुख्य द्वार बंद कर धरना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि अचनाक दो विषयों की तिथि बदल देने से बाहर से आने वाले छात्रो को परेशानी होगी।
छात्रों का कहना कि, विश्वविद्यालय ने अभी तक सभी छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं निकाला है , एक दिन पहले एडमिट कार्ड निकाल रहे हैं ।
7अगस्त को विद्यापीठ में एंट्रेंस एग्जाम है। वहीं, उसी दिन CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) की भी कई प्रवेश परीक्षाएं है। इसको लेकर विश्वविद्यालय को ज्ञापन दिया गया था, मगर तारीख नहीं बदली गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि NET/JRF की परीक्षा के बीच में ही एडमिशन विश्वविद्यालय करवा रहा है। छात्र इतना सब कुछ मैनेज कैसे कर पाएंगे।
काशी विद्यापीठ ने मंगलवार को देर रात एंट्रेंस टेस्ट का नया शेड्यूल जारी किया है। पहले वाले शेड्यूल के मुताबिक एंट्रेंस 4 अगस्त से शुरू होनी थी। मगर, CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) एग्जाम के साथ विद्यापीठ एंट्रेंस एग्जाम लड़ने पर डेट बदलकर 7 अगस्त कर दिया गया। अब विद्यापीठ एंट्रेंस 7 से लेकर 14 अगस्त तक होनी है।
वहीं दूसरी तरफ अपनी बातों को रखती हुई काशी विद्यापीठ की चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अमिता सिंह, मैडम का कहना है कि छात्रों की आदत हो गई है बच्चों जैसा हट करना कोई भी चीजें लिखकर नहीं देते हैं और छात्रों के कहने पर ही परीक्षा टाली गई थी ।