तुर्की में आए महाविनाशकारी भूकंप के लिए टीम रवाना:- एनडीआरएफ, वाराणसी

Uttam Savera News
Uttam Savera News
1 Min Read

वाराणसी | तुर्की में आए महाविनाशकारी भूकंप में हजारों की संख्या में लोगों ने अपने जीवन को खोया है। जरूरतमंदों की मदद करने एवं राहत-बचाव ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ के बचाव कर्मी एवं चिकित्सा दलों को तुर्की भेजा गया है।

उसी कड़ी आज वाराणसी से कमाडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में प्रशिक्षित बचाव कर्मियों के 51 सदस्यीय दल को प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड और आधुनिक ख़ोज एवं बचाव के उपकरणों के साथ वाहिनी मुख्यालय चौकाघाट से एयरपोर्ट वाराणसी रवाना किया गया है।

इस विशेष दल का नेतृत्व श्री अभिषेक कुमार राय डिप्टी कमाडेंट कर रहे हैं।

श्री मनोज कुमार शर्मा ने बताया की जरूरतमंदों को मदद करने के लिए 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम को सभी प्रकार के राहत-बचाव के आधुनिक उपकरणों के साथ एयरपोर्ट वाराणसी से एयर फोर्स के विशेष विमान से दिल्ली भेजा जा रहा है, वहां से टीम को तुर्की के लिए रवाना किया जायेगा।

Share this Article
Leave a comment