पटना . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बजते ही विपक्षी महागठबंधन (INDI गठबंधन) ने अपनी रणनीति को मजबूत करने के लिए बड़ा फैसला किया है. गुरुवार को पटना के होटल मौर्या में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया गया. मुकेश साहनी को महागठबंधन ने उप मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है.
इस ऐलान को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे. हालांकि, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के पोस्टर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर न होने से सियासी हलचल मच गई है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव, अशोक गहलोत और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश साहनी सहित महागठबंधन के प्रमुख चेहरे शामिल हुए. अशोक गहलोत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि तेजस्वी यादव ही गठबंधन के सीएम उम्मीदवार होंगे, जो बिहार की जनता के बीच युवा नेतृत्व का प्रतीक हैं.
