मुख्यमंत्री ने उन छोटे-छोटे बच्चों से उनका व उनके परिजनों का कुशलक्षेम पूछते हुए उनके सर पर प्यार से हाथ फेरा और टॉफियां दी
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने होटल ताज में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के पर्यटन मंत्रियों के साथ रात्रि भोज में सम्मिलित हुए।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूलनपुर 34वी वाहिनी पीएसी एवं थाना रोहनिया परिसर में निर्माणाधीन बैरक भवन का निरीक्षण किया। 34वी वाहिनी पीएसी परिसर में निर्माणाधीन बैरक भवन के निरीक्षण पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने छोटे-छोटे बच्चों से उनका व उनके परिजनों का कुशलक्षेम पूछते हुए उनके सर पर प्यार से हाथ फेरा और टॉफियां दी। उन्होंने बच्चों से स्कूल जाने के बाबत भी पूछी।
निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित पुलिस के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)