रिजर्व पुलिस लाइन्स वाराणसी में 282 रिक्रुट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह परेड का आयोजन किया गया।

Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | आज दिनांक 12-07-2022 को रिजर्व पुलिस लाइन्स वाराणसी में 282 रिक्रुट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह परेड का आयोजन किया गया।
दीक्षांत समारोह परेड के मान प्रमाण मुख्य अतिथि श्री संतोष कुमार सिंह[आई0पी0एस0) अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) कमिश्ररेट वाराणसी द्वारा ग्रहण किया गया। दीक्षांत समारोह परेड में श्री अमित कुमार (आई0पी0एस) पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं अपराध), श्री आर.एस. गौतम(आई0पी0एस) पुलिस उपायुक्त काशी जोन)
श्री विनय कुमार सिंह अपर पुलिस उपायुक्त (प्रोटोकॉल) श्री अवधेश कुमार पाण्डेय (सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स) श्री उमेश कुमार दूबे (प्रतिसार निरीक्षक) कमिश्नरेट वारणसी व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ साथ भारी संख्या में जन समूह द्वारा उपस्थित रहकर रिक्रूट आरक्षियों का उत्साहवर्धन किया गया | कार्यक्रम के दौरान रिक्रुट आरक्षियों के परिजन भी उपस्थित रहें।
मुख्य अतिथि श्री संतोष कुमार सिंहआई0पी0एस0) अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा दीक्षांत समारोह परेड का निरीक्षण किया गया दीक्षान्त परेड का नेतृत्व प्रथम परेड कमाण्डर प्रशिक्षु आरक्षी मुकेश पाण्डेय, द्वितीय परेड कमाण्डर प्रशिक्षु आरक्षी चन्दन यादव व तृतीय परेड कमाण्डर प्रशिक्षु आरक्षी निलेश मिक्षा द्वारा किया गया | पुलिस लाइन्स वाराणसी में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में अपनी 06 माह की ट्रेनिंग पूरी करने वाले 282 प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों को उनके पद एवं कर्तव्यों के साथ देश एवं जनता की सेवा करने की शपथ
दिलाई गयी | मुख्य अतिथि द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस परिवार में जुड़ने के इस अवसर पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी गयी । प्रशिक्षण के दौरान आंतरिक परीक्षा और बाहा परीक्षा को मिलाकर सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सर्वाग सर्वोत्तम रहे आरक्षी अम्बुज मिश्रा व आंतरिक परीक्षा में प्रथम रहे आरक्षी शादाब अहमद और बाह् परीक्षा में प्रथम रहे आरक्षी सुधीर मौर्या को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए और गुणवक्ता पूर्ण प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 4 =

WhatsApp us

× How can I help you?
Exit mobile version