वाराणसी | आज दिनांक 12-07-2022 को रिजर्व पुलिस लाइन्स वाराणसी में 282 रिक्रुट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह परेड का आयोजन किया गया।
दीक्षांत समारोह परेड के मान प्रमाण मुख्य अतिथि श्री संतोष कुमार सिंह[आई0पी0एस0) अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) कमिश्ररेट वाराणसी द्वारा ग्रहण किया गया। दीक्षांत समारोह परेड में श्री अमित कुमार (आई0पी0एस) पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं अपराध), श्री आर.एस. गौतम(आई0पी0एस) पुलिस उपायुक्त काशी जोन)
रिजर्व पुलिस लाइन्स वाराणसी में 282 रिक्रुट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह परेड का आयोजन किया गया।
Leave a comment