वाराणसी के विद्युत मजदूर ने 72 धण्टे का कार्यबहिष्कार – सत्याग्रह का सुभारम्भ किया गया।

Uttam Savera News
Uttam Savera News
3 Min Read

विद्युत संविदा कर्मचारी महासंध,उत्तर प्रदेश द्वारा कर्मचारियों के 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में दिनांक-13 से 15 मार्च 2023 तक 72 धण्टे का प्रदेश व्यापी कार्यबहिष्कार धरना प्रदर्शन/सत्याग्रह के सम्बन्ध में।

वाराणसी, 13 मार्च 2023, विद्युत संविदा कर्मचारी महासंध,उत्तर प्रदेश एवं विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन वाराणसी द्वारा 13 मार्च 2023 को श्री संजय कुमार सिंह, पूर्वान्चल अध्यक्ष संविदा के अध्यक्षता में वाराणसी के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा मुख्य अभियन्ता कार्यालय पर 72 धण्टे का कार्यबहिष्कार/सत्याग्रह का सुभारम्भ किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री इन्द्रेश राय, वेद प्रकाश राय, राहुल कुमार, राजकुमार यादव,संजय कुमार सिंह, संदीप कुमार, उदयभान दूबे, प्रशान्त सिंह गौतम,रविन्द्र पटेल,संतोष कुमार सिंह,मदन जी, महेन्द्र कुमार सिंह,धनन्नजय सिंह,धनश्याम जी, विकास पाल,विरेन्द्र सिंह,रंजीत पटेल,अरविन्द मौर्या,राजू अम्बेडकर,शैलेन्द्र कुमार,राहुल श्रीवास्तव,दीपक वर्मा,भुवाल प्रजापति,दीप कुमार सिंह,दिनेश सिंह,उमेश कुमार यादव,संतकृपाल यादव,प्रेम चन्द्र प्रजापति,अवनीश मिश्रा दीपू,प्रमोद गोंड,धीरज चैरसिया,रोहित मिश्रा आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।
सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्वांचल अध्यक्ष श्री इन्द्रेश राय ने बताया कि दिसम्बर 2022 में प्रबन्धन से संगठन की द्विपक्षीय वार्ता हुई थी जिसमें प्रबन्धन द्वारा कर्मचारियों की 12 सूत्रीय मागांे को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था परन्तु तीन माह बित जाने के बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया गया जो कर्मचारियों के साथ विश्वासधात है।
संगठन के पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने बताया कि वर्ष 2005 तक विभाग में नियुक्त कर्मियों को भी राज्य सरकार की भाॅति पेंशन की सुविधा दिया जाए तथा पुरानी पेंशन योजना का लागू किया जाए तथा जूनियर इन्जीनियर के रिक्त पदों पर टी0जी0-2 की पदोन्नतियां किया जाए।
पूर्वांचल अध्यक्ष संविदा श्री संजय सिंह ने बताया कि संगठन द्वारा संविदा के कुशल श्रमिक का वेतन 25000 हजार प्रतिमाह,अकुशल श्रमिक 22000 हजार प्रतिमाह, कम्प्यूटर आपरेटर को 30000 हजार प्रतिमाह,दुर्धटना धनराशि रू0 5 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने,संविदा कर्मचारियों को ई0एस0आई0 की सुविधा, 200 यूनिट की बिजली प्रमिमाह दिये जाने सहित अन्य मागों के समर्थन में आज भिखारीपुर वाराणसी क्षेत्र कार्यालय पर 72 धण्टे का कार्यबहिष्कार शुरू किया गया एवं मांगें पूरी ना होने पर कार्यबहिष्कार पूर्ण रूप से हड़ताल का रूप ले लेगा जिससे उत्पन्न होने वाली औद्योगिक अशान्ति एवं अन्य कठिनाइयों के लिए निगम/प्रबन्धन स्वतः सम्पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा।

(इन्द्रेश राय)
पूर्वान्चल अध्यक्ष
विद्युत मजदूर संगठन,वाराणसी

 

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment