प्रयागराज | श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधाओं का ख्याल रखने के उद्देश्य से प्रयागराज में माघ मेले के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का शिविर लगाया गया है। सेक्टर नंबर 4, काली मार्ग उत्तरी पट्टी पर स्थित शिविर का स्थलीय निरीक्षण कर डॉक्टर्स और दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली।
होम्योपैथिक विभाग, प्रयागराज के द्वारा भी शिविर और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। माघ मेले में हर वर्ष करोड़ों श्रद्धालु संगम नगरी में डुबकी लगाते हैं। राज्य सरकार द्वारा सभी के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के उद्देश्य से स्वास्थ्य शिविरों की व्यवस्था की गई है।
निरीक्षण के अंतर्गत विभाग के अधिकारियों को दवाओं की कमी नहीं होने देने, डॉक्टर्स की उपलब्धता बनाए रखने एवं साफ सफाई का विशेष ख्याल रखते हुए अधिक से अधिक लोगों तक भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्धति का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। सेवा को सर्वोपरि मानकर सभी के आरोग्य हेतु समर्पित रहें।