आजादी क्वेस्ट’ से राजकीय महिला महाविद्यालय, बरेका की छात्राएं हुईं रूबरु
ज्ञान वर्धन के साथ मनोरंजन पूर्ण है आजादी क्वेस्ट पीआईबी अपर महानिदेशक ने शैक्षिक ऑनलाइन गेम के बारे में दी जानकारी
वाराणसी। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की कहानी को आमजन खासकर युवा वर्ग तक गेम के माध्यम से पहुंचाने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिंगा इंडिया के सहयोग से विकसित, ऑनलाइन शैक्षिक मोबाइल गेम्स की श्रृंखला ‘आजादी क्वेस्ट’ की जानकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो, वाराणसी द्वारा शुक्रवार को राजकीय महिला महाविद्यालय, बनारस रेल इंजन कारखाना की छात्राओं को गोष्ठी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से दी गयीl
प्रतिभागी छात्राओं से पत्र सूचना कार्यालय, लखनऊ के अपर महानिदेशक श्री विजय कुमार ने इस ज्ञानवर्धक अभियान से जुड़ने का आह्वान किया और कहा कि यह स्वतंत्रता संग्राम में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और गुमनाम नायकों के योगदानों का सम्मान करने की दिशा में सरकार द्वारा किए गए विभिन्न प्रयासों की श्रृंखला में एक और कदम है। श्री विजय कुमार ने कहा कि भारत सरकार के विभिन्न विभागों ने देश के कोने-कोने से गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी एकत्रित की है। आज़ादी क्वेस्ट इन जानकारियों से मिलने वाली सीख को आकर्षक और संवादात्मक बनाने का एक प्रयास है। प्रिंसिपल डॉ. राजकिशोर ने छात्राओं को इस गेम से जुड़ने और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो, वाराणसी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ.लालजी ने कहा कि इन ऐप में शामिल हमारे स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी प्रामाणिक जानकारियाँ का एक सुलभ खजाना हैं|
पत्र सूचना कार्यालय के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने गेम डाऊनलोड करने और खेलने के तरीके के बारे में जानकारी दी।
प्रो. डॉ. कमलेश कुमार ने महाविद्यालय कि ओर से सभी का स्वगात करते हुए कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान की चर्चा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है उन्होंने आज़ादी के आंदोलन पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ. मृत्युंजय सिंह ने स्वतन्त्रता आंदोलन में महिलाओं के योगदान की चर्चा किया l वरिष्ठ प्रो डॉ. रचना शर्मा ने ने कहा किया आज़ादी जन -जन के सहयोग और बलिदान से मिली है। युवा पीढ़ी को आज़ादी के मूल्यों को समझना होगा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में
में प्रश्नों के सही उत्तर बताने वाली छात्राओं पूजा कुमारी, अलका शर्मा, दीक्षा गुप्ता, प्रिया यादव, अनीता पटेल, वंदिता विष्णु चौरसिया, कीर्ति कुमारी, सपना सिंह, दिव्या यादव, कीर्तिका को केंद्रीय संचार ब्यूरो किया ओर से और गरिमा सिंह को महाविद्यालय के प्रिंसिपल की से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।