हजारों की तादाद में जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी, पटरी व्यवसायिय नगर निगम, वाराणसी

Uttam Savera News
3 Min Read

वाराणसी । आज पूर्व निर्धारण घोषणा के अनुसार फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में सिगरा स्थित मुख्यालय पर हजारों की तादाद में जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए नगर आयुक्त नगर निगम को 4 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से:-

* रोड चौड़ीकरण के नाम पर बी० एल० डब्ल्यू० स्थित वेंडिंग जोन को बिना वहां के पटरी व्यवसायियों को पुनः स्थापन के ही उजाड़ा जा रहा है।
* स्मार्ट सिटी द्वारा लहरतारा – चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे बनी दुकानों को स्ट्रीट वेंडरों को दिए जाने के बजाय शहरी लोगों को आवंटित किए जाने की तैयारी है।नगर निगम द्वारा पिछले दिनों स्पष्ट आश्वासन के बावजूद उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।

पिछली बार वार्ता में हुकूलगंज के पटरी व्यवसायियों को जो वहां वर्षों से कार्य कर रहे थे उन्हें वहां से अलग हटाकर नए लोगों को वेंडिंग जोन में आवंटन किया गया।

प्रत्येक वर्ष टाउन वेंडिंग कमेटी कि कम से कम 4 से 5 बैठक होनी चाहिए किंतु पिछले 2 वर्षों में एक भी बैठक नहीं आहूत की गई।

नगर निगम नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने संपूर्ण समस्याओं को सुनते हुए कहा कि बी०एल०डब्ल्यू० के पटरी व्यवसायियों के पुनर्वास कराने के लिए कुछ स्थान चिन्हित कर नगर निगम प्रशासन को उपलब्ध कराएं।
नाइट बाजार में 134 पथ विक्रेता की सूची को शामिल कर लिया गया है किंतु अभी किसी भी तरीके के दर का निर्धारण सुनिश्चित नहीं किया गया है।पटरी व्यवसायियों की प्रतिदिन आजीविका चल सके जिससे इनके ऊपर इसके का आर्थिक बोझ ना बने इस बात का ध्यान रखते हुए किराया का निर्धारण किया जाएगा और शत-प्रतिशत स्ट्रीट वेंडरों को प्राथमिकता दी जाएगी और किसी भी ठेकेदार तरीके के लोगों का आवंटन भी तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाएगा।
हुकूलगंज में हुए आवंटन को पारदर्शितापूर्वक जांच अपर नगर आयुक्त राजीव राय द्वारा कर वंचित पुराने वेंडरों को स्थापित करने एवं 1 सप्ताह के अंदर जल्द ही टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह (महादेव)फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा,अनमोल निगम, नूर मोहम्मद,वकील सोनकर,राजू केसरी,कुंती देवी,शीला देवी,अनूप गुप्ता,प्रकाश सोनकर ,सुरेंद्र यादव , राम चन्द्र प्रजापति,राजू शर्मा,विकास यादव,अरविंद मौर्य,अजय शर्मा,मंतोष मांझी,सुरेंद्र कुमार बाबा,समेत सैकड़ों पटरी व्यवसायी उपस्थित थे।

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + twelve =

Exit mobile version