बी.एच.यू न्यूरोलॉजी विभाग द्वारा दो दिवसीय कांफ्रेस, प्रो. विजयनाथ मिश्र

Uttam Savera News
3 Min Read

वाराणसी । आईएमएस बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग में शनिवार से दो दिवसीय न्यूरो इंफेक्शन अपडेट 2022 विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिनमें में न्यूरो विशेषज्ञ न्यूरो इनफेक्शन व न्यूरो डिजीज और उनके इलाज पर मंथन किया। कार्यशाला का उद्धाटन बीएचयू के रेक्टर व कैंसर विशेषज्ञ सर्जन प्रो वीके शुक्ल, पद्मश्री प्रो कामेश्वर प्रसाद, प्रो अनिल त्रिपाठी, प्रो एन के ठाकुर, प्रो यू के मिश्र, प्रो मीना गुप्ता और प्रो विजय नाथ मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलन और महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर प्रो वी के शुक्ला ने कार्यशाला में आए विशेषज्ञों से अपील की कि वो न्यूरो इंफेक्शन से लोगों को बचाने और नया जीवन देने पर मंथन करें ताकि लोगों को इससे जल्द से जल्द निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि जापानी बुखार, चमकी, लकवा और मिर्गी के इंफेक्शन पर चर्चा करना बेहद जरूरी है। कहा कि दो दिवसीय कार्यशाला में मौजूद न्यूरो विशेषज्ञ अपने-अपने अनुभव साझा करेंगे जिससे भविष्य में फायदा होगा।

उन्होंने कहा की आईएमएस बीएचयू लगातार लोगों को बेहतर सेवा देने में जुटा है। मरीजों की सुविधाओं को बढ़ाने में अपना सहयोग कर रहा है। वहीं कार्यशाला में आए अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रो विजय नाथ मिश्र ने बताया की न्यूरो सिस्टम का इंफेक्शन जीवन पर बड़ा आघात देते है।

देश ने कोविड के समय से ही बहुत से इन्फेक्शन देखें है। दिमाग या न्यूरो सिस्टम का इंफेक्शन जीवन पर बड़ा आघात देते है। इन इंफेक्शन से कैसे बचे और उसका बेहतर से बेहतर उपचार क्या हो इसके लिए दो दिनों का मंथन चल रहा है जिसमें देश के ख्यात न्यूरो चिकित्सक आए हुए है।

उन्होंने बताया की इस मंथन से पूर्वांचल के मरीजों को बहुत फायदेमंद होगा। बीएचयू का न्यूरोलॉजी विभाग लगातार जुटा है नवीन शोध में बता दें कि आईएमएस बीएचयू का न्यूरोलॉजी विभाग लगातार लोगों को न्यूरो इंफेक्शन व न्यूरो डिजीज से बचाने में लगा है। अभी हाल ही में माइग्रेन व मोटर न्यूरॉन डिजीज (एमएनडी) जैसे लाइलाज रोगों को योगासन के जरिए ठीक करने पर प्रो आनंद कुमार और प्रो अभिषेक पाठक का शोध सामने आया है।

विभागाध्यक्ष प्रो विजय नाथ मिश्र पहले से ही लकवा मिर्गी जैसे रोगों के इलाज पर काम कर रहे हैं। इसके लिए पूर्वांचल के गांवों में कैंप लगाया जा रहा है। इसी क्रम में ये कार्यशाला आयोजित है कि अन्य घातक बीमारियों के इलाज का भी रास्ता खुले।
कार्यक्रम में मौजूदप्रोफेसर दीपिका जोशी, प्रोफेसर कुलवंत सिंह, प्रोफेसर विजय नाथ मिश्रा, प्रोफेसर रविशंकर प्रसाद, प्रोफेसर रामेश्वर नाथ चौरसिया, डॉ अनुराग साहू, डॉ अभिषेक पाठक, डॉ नित्यानंद पांडे, डॉक्टर वरुण कुमार सिंह, डॉ आनंद कुमार, डॉ राकेश कुमार मिश्रा

 

वीडियो: फोटो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + eleven =

Exit mobile version