भाजपा सरकार के दबाव में वाराणसी प्रशासन का कृत्य निंदनीय है

Uttam Savera News
3 Min Read

वाराणसी | बीते 13 फरवरी को आदरणीय श्री राहुल गाँधी जी का वाराणसी से प्रयागराज दौरा प्रस्तावित था लेकिन शासन के दबाव में एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा लैंडिंग में टाल मटोल होती रही,आदरणीय राहुल गाँधी जी का स्वागत करने के लिए उक्त मौके पर प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री अजय राय,जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता बाबतपुर एयरपोर्ट पहुँचे थे।राजीव सिंह असिस्टेंट कमांडेंट 224 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा फोन से सूचना महानगर अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष वाराणसी को दी गई थी की 11.45 पर बाबतपुर एयरपोर्ट श्री राहुल गाँधी जी पहुचेंगे।जिसके बाद प्रशासन के दबाव में फ्लाइट कैंसिल किया गया जब मीडिया के सामने कांग्रेसजनों ने सच्चाई बताई तो मंडलायुक्त द्वारा अखबारों में बयान जारी किया की कांग्रेसजनों के ऊपर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाएगी, आज उपरोक्त घटनाक्रम को संज्ञान लेते हुए कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह के संयोजन में कांग्रेस जनों प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट से मिलकर उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की गयीं।

महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की राजनीति में मुकदमा ईनाम होता है और कांग्रेसजन फर्जी तरीके से लगाने वाले मुकदमे का स्वागत करते है।साथ ही प्रशासन को आगाह करते है की मनमानी अधिक दिनों तक नही चलती है,प्रशासन भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य कर रहा है श्री राहुल गाँधी जी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा परेशान है प्रशासन का दुरुपयोग करके कांग्रेसजनों को डराना चाहती है भाजपा,परन्तु कांग्रेसजन डटकर खड़े हैं व आम जन के सरोकारो के मुद्दे पर व सत्य की लड़ाई कांग्रेसजन लड़ते रहेंगे।हम मांग करते है की इस घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच हो दोषियों पर कार्यवाही हो।
उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल,महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,अशोक सिंह एड,अछयवर तिवारी एड,डॉ राजेश गुप्ता,राजीव राम,पंकज चौबे,लोकेश सिंह,हसन मेहदी कब्बन,विनोद सिंह कल्लू,चक्रवर्ती पटेल,अशोक सिंह एड,वीरेन्द्र पंडित एड,रोहित दुबे,अमित पाण्डेय एड.,कृष्णा नन्द सिंह एड.,श्यामनारायण एड.परवेज खां, रामजी गुप्ता,अब्दुल हमीद डोढे, इलियास अहमद,किशन यादव,कृष्णा लाल गौड़,अभय सिंह,विनोद यादव,समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता व दर्जनों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 5 =

Exit mobile version